
वृष राशि फल सितंबर
वृष राशि के जातको के लिए पूरा महिना चुनौती भरा रहेगा। भूमि भवन वाहन कष्ट क्लेश प्राप्त हो सकता है। माता या पत्नी को शारीरिक व रक्तचाप संबंधी विकार पीड़ा पहुंचा सकते है। इस मास आपको ज्यादा परिश्रम करना पड़ सकता है। यदि घूस लेने की आदत है तो इस मास परहेज करे अन्यथा जमीन जायदाद तथा राजकीय कार्य संबंधी लाभ नष्ट हो सकते है। इस मास की शुभता प्राप्ति हेतु माता पिता को सेवा से प्रसन्न रखे। सूर्य को अध्र्य चढा सकते है। अपने पास सफेद रेशमी रुमाल रखे। ईसाई समुदाय के जातक 4 सफेद कैंडल गिरजाघर मे जला सकते है।