
सिंह राशिफल सितंबर
सिंह राशि के लोगों के लिए यह मास मध्यम रहेगा।कब्ज उदर व्याधि तथा मौसमी रोग से पीड़ा पहुंच सकती है। कार्यों मे विलम्ब तथा रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। खानपान मे अनियमितता आ सकती है । सबके बावजूद कार्य तथा व्यवसायिक यात्रायें लाभकारी साबित होगी। कार्य व्यवसाय घर गृहस्थी मे सन्तान तथा पत्नी का सहयोग प्राप्त होगा। आपके लिये क्रोध पर नियंत्रण रखना आवश्यक है वर्ना बने बनाए काम बिगड़ सकते है। मास की शुभता हेतु परोपकार तथा गरीबों की सेवा करे।दिन मे संभोग ना करे।ईसाई समुदाय के जातक 5 लाल मोमबत्ती गिरजाघर मे जला सकते है।