AstroQuora
ज्योति के पर्याय स्वरूप का नाम ज्योतिष है जिसका अर्थ है अन्धकार को मिटाने वाला अर्थात सूर्य के समान प्रकाश देने वाला। एतयेव इसे वेद पुरुष का चक्षु भी कहा जाता है। समस्त वेदो का तात्पर्य यज्ञ कर्म से है और यज्ञ के सम्पादन हेतु शुभ समय का आकलन ज्योतिष द्वारा ही होने से इसे वेदांग शास्त्र भी कहा जाता है। ग्रह नक्षत्रों के परिज्ञान से काल का बोध होता है और कालचक्र मे घटित होने वाली घटनाओं को जन्माक चक्र द्वारा अनुमानित कर एक प्रकाण्ड ज्योतिषी पीड़ा दायक ग्रह नक्षत्रो की खोज कर उनके शमनार्थ उपचारिय उपाय बताने मे समर्थ होता है जिससे जातक अपने दैहिक दैविक तथा भौतिक कष्टो का निवारण कर अपने जीवन को सुखमय बनाने मे सफल होता है ।

एस्ट्रोक्वैरा क्या है! एस्ट्रो का अर्थ जैसा कि ज्योतिष है और क्वैरा शब्द ग्रीक भाषा के quorum से लिया गया है जिसका अर्थ है ऐसे व्यक्तियों का समूह जो किसी कार्य के सम्पादन हेतु अपनी उच्चतम क्षमता के साथ एकत्रित हुआ है। इस प्रकार एस्ट्रोक्वैरा का अर्थ हुआ ज्योतिष संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु ज्योतिष विद्या मे पारगंत व्यक्तियों का समूह।